Advertisement

Texts















WELCOME TO INSIDE BADDI Addvertise With Us

Monday 11 April 2011

अतिक्रमण से सिकुड़ीं सड़कें

नालागढ़  — नालागढ़ में अतिक्रमणकारियों ने  सड़कों पर जमकर अतिक्रमण किया हुआ है, जिसके चलते शहर की सड़कें संकरी हो गई हैं और आम लोगों का शहर से गुजरना मुश्किल हो गया है। रेहड़ी—फड़ी धारकों द्वारा शहर की सड़कों के बीचोंबीच अपने उत्पादों को बेचने के लिए खड़ी की गई, रेहड़ी—फड़ी से शहर के मार्ग इतने सिमट कर रह गए हैं कि आवाजाही में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रही—सही कसर दुकानदारों द्वारा शहर की सड़कों पर उतरने और वाहनों की भारी आवाजाही ने पूरी कर ली है। बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि रेहड़ी—फड़ी धारकों के लिए एक विशेष स्थान का चयन होना चाहिए और दुकानदारों द्वारा शहर की सड़कांे तक अपने उत्पाद रखकर बेचने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगना चाहिए, तभी शहर की सड़कें खुली और चौड़ी दिखाई देगीं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। जानकारी के अनुसार नप के अधीन आने वाले नालागढ़ शहर में अतिक्रमणकारियों का इतना दबदबा है कि इन्हें रोकने के लिए न तो प्रशासन, परिषद व पुलिस की कार्रवाई का कोई असर नहीं होता है। सूत्रों की मानें, तो शहर में अतिक्रमणकारियों का इतना शिकंजा है कि शहर के विभिन्न स्थलों पर अपने स्थान निश्चित कर रखे हैं। खासकर अस्पताल मार्ग, शीतला चौक, बर्फानी चौक, छात्र स्कूल के पास तो इतनी भारी मात्रा में अतिक्रमण अपने चरम पर है। इन स्थलों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण करने से शहर की सड़कों पर वाहन गुजरने और राहगीरों सहित खरीददारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  इस बारे में नप अध्यक्ष अलका वर्मा ने कहा कि परिषद इस बार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी और रेहड़ी—फड़ी धारकों पर कड़ा संज्ञान लेगी।
April 12th, 2011

0 comments:

Post a Comment

THANKS FOR COMMENT

Your Ad Here

Search This Blog

Advertise with us

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More