बद्दी — हाउसिंग बोर्ड कालोनी बद्दी फेस वन के मुहाने पर निर्माणाधीन ईएसआई कार्यालय की टंकी में डूब कर चार वर्षीय प्रवासी बच्चे की मौत हो गई। इस बच्चे के मां-बाप निर्माणाधीन कार्यालय में किसी ठेकेदार के अधीन मजदूरी का काम करते हैं और अपने बेटे को भी रोजाना साथ ले आते थे। यह दंपति कार्यालय के अंदर ही बनी कच्ची झोपड़ी में रहते हैं। रोजाना की तरह मजदूर रामकिशन व उसी पत्नी काम पर जुट गए और उनका चार वर्षीय बेटा जतिन वहीं खेलने लग गया। मां-बाप जब काम में व्यस्त थे, तो यह बच्चा खेलते-खेलते कार्यालय परिसर के अंदर बनी पानी की टंकी में गिर गया। कुछ समय बाद जब मां-बाप का ध्यान बच्चे की ओर गया, तो वह कहीं नजर नहीं आया। उन्होंने सोचा कि इधर-उधर खेल रहा होगा। जब वह नहीं मिला, तो उसकी गहनता से तलाश की गई और अंत में जतिन पानी की टंकी में पाया गया। उसको अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन वह मृत पाया गया, जिससे वहां कार्यरत सभी मजदूरों में शोक की लहर छा गई। एएसपी बद्दी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जो भी दोषी पाया गया, उसको बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
April 15th, 2011
0 comments:
Post a Comment
THANKS FOR COMMENT